IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में दिनांक 4 अप्रैल को प्रारंभ किए गए अनिश्चितकालीन हड़ताल की कड़ी में आज जिला राजनांदगांव के 1000 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की ट्विटर फेसबुक के माध्यम से सरकार के जन घोषणा पत्र को आत्मसात करने हेतु स्मरण कराया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, पंचायत के ग्रामीण विकास मंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष एवं भारत सरकार को टैग करते हुए अपने नियमितीकरण की मांग की । कर्मचारियों का यह नायाब तरीका सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग हो रहा है जिसमें सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं । साथ ही कर्मचारियों ने अपने हाथों में मेहंदी लगाकर नियमितिकरण के वादे को याद दिलाया। सभी मनरेगा कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई कि इनकी मांगो को मेहंदी उतरने से पहले पूरा कर नियमितीकरण का त्यौहार मनाने का मौका देवें।
हाथों की मेहंदी में दिखा लेबो नियमितीकरण का संदेश
मनरेगा कर्मचारियों ने अनोखे तरीके से हाथों में मेहंदी लगाकर मनरेगा नियमितीकरण की मांग की।
पंचायत सचिव संघ छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष रेखचंद यादव के नेतृत्व में संघ सचिव सोहन पटेल,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मोहन साहू,हरिराम निषाद,धर्मेन्द्र साहू,बुद्धराम श्रीवास,खिलावन चंद्रवंशी सहित सचिव साथियो ने हड़ताल पंडाल में पहुँचकर जायज मांगो के प्रति समर्थन दिया
आज के हड़ताल में मनरेगा कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नितेश दामले,उपाध्यक्ष मोहित पडौती एवं नरेश साहू,कार्य.अध्यक्ष राकेश जगनेकर,सचिव रजनी कश्यप,श्रवण कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक नांदेश्वर,भगवान दास,मीडिया प्रभारी दीपक साहू,शुभम तिवारी,सहित बड़ी संख्या में रोजगार सहायक एवं मनरेगाकर्मी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!