IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

Rajnandgaon. आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में अवैध जुआ, सटटा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में स्टेशनपारा 16 खोली मैदान में जुआ खेल रहे जुआरी 1. शैलेष बक्सरे पिता शिवचंद बक्सरे एम्र 22 साल, 02. संगीत सोनटके पिता स्व0 संजय सोनटके उम्र 22 साल, 03. रमन मण्डले पिता स्व0 सुरेश मण्डले उम्र 22 साल सभी निवासी स्टेशनपारा 16 खोली वार्ड न0 12 को पकडा गया। जुआरियों के पास से नगदी रकम 1740 रूपयें एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर, आरोपीगण के विरूद्ध धारा सदर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया तथा स्टेशनपारा 16 में सटटा पटटी लिख रहे सुनील जांगडे पिता स्व0 सखाराम जांगडे उम्र 35 साल निवासी स्टेशनपारा 16 खोली को पकडा गया। आरोपी के पास से 01 नग सटटा पटटी, 01 नग डॉट पेन, एवं नगदी रकम 1500 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर 4(क) सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया, एवं आरोपीगण को प्रतिबंधित करने पृथक से धारा 151/107,116(3) जा0फौ0 की कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

error: Content is protected !!