राजनांदगांव/खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर शिवसेना ने तैयारी पूर्ण कर ली है। समर्थित प्रत्याशी नितिन कुमार भांडेकर (चुनाव चिन्ह एयर कंडीशनर) को जिताने के लिए प्रचार-प्रसार की तगड़ी रणनीति बनाई जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को प्रदेश के दो महासचिव डॉ. आनंद सिंह मल्होत्रा और राकेश श्रीवास्तव ने शिवसेना जिला अध्यक्ष कमल सोनी, जिला सचिव केके श्रीवास्तव के साथ खैरागढ़ में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में शिवसेना प्रत्याशी नितिन कुमार भांडेकर और कौसलेंद्र बघेल सहित काफी संख्या में ब्लाॅक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्री मल्होत्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष धनंजय सिंह परिहार के मार्गदर्शन में विधासभा चुनाव संपन्न कराया जाना है। शिवसेना इस उपचुनाव में पूरी ताकत के साथ प्रचार-प्रसार करेगी। इसके लिए विशेष शेड्यूल तैयार किया गया है। जिसके तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले के पदाधिकारी एक-एक कर खैरागढ़ में आकर चुनाव प्रचार करेंगे। ग्रामीण इलाकों में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दी गई है। सबसे अहम इस चुनाव में शिवसेना 16 जनमुद्दों को लेकर मैदान में उतरी है। चुनाव जीतने पर सबसे पहले इन्हीं मुद्दों पर काम किया जाएगा।
हमारा प्रत्याशी सबसे ज्यादा दमदार
श्री मल्होत्रा ने आगे कहा कि इस बार खैरागढ़ उपचुनाव के हालात सबसे के सामने है। राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा जातिगत समीकरण के आधार पर प्रत्याशी मैदान में उतारे गए है, जो काफी कमजोर स्थिति में है। जबकि शिवसेना का प्रत्याशी सबसे ज्यादा दमदार है। इस बात का अंदाजा बीते दिनों हुई घटना से लगाया जा सकता है। जब निर्वाचन अधिकारियों ने समय निकलने के बाद पार्टी के एबी फार्म को रिजेक्ट कर दिया था। ताकि शिवसेना का प्रत्याशी मैदान में न उतर पाए। फिर भी हम हार नहीं माने और अन्य चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया। लोकतंत्र में सभी को अवसर मिलना चाहिए, राष्ट्रीय पार्टियों के राजनीति खैरागढ़ विधानसभा की जनता समझ चुकी है। उन्हें नई पार्टी और चेहरे की तलाश है। ऐसे में वर्षों से जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए काम करते आ रही शिवसेना पर अब जनता भरोसा जता रही है और जनता के इस भरोसे पर हम खरा उतरेंगे।
शिवसेना समर्थित प्रत्याशी के वचन पत्र में 16 जनमुद्दें
★खेती किसानी के लिए बारहमासी सिंचाई पानी व्यवस्था कराने सिद्ध बाबा जलाशय परियोजना का विस्तार।
★ प्रत्येक सरकारी स्कूल में बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वादा।
★ विधानसभा के हर मुख्य सडक़ सहित हर गांव में यात्री प्रतिक्षालय निर्माण प्राथमिकता।
★स्कूली बच्चों को शुद्ध पेयजल की सुविधा के लिए प्रत्येक सरकारी स्कूल में सौर पैनलयुक्त पानी टंकी का निर्माण।
★ राज्य में सबसे ज्यादा विघटन राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ तहसील का हुआ है मतलब यहाँ स्थित कई मुख्य सरकारी विभागों के कार्यालयों को अन्यत्र ले जाया गया है उसे दोबारा वापस लाकर स्थापित करना प्राथमिकता होगी।
★ निर्माण और कांक्रीटीकरण को विकास का नाम देने की जगह उसकी सही परिभाषा शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार का वास्तविक रूप में विधानसभा क्षेत्र मे अमलीजामा पहनाने हेतु संघर्ष करूँगा।
★ डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निर्मित प्रधानपाठ बैराज निर्माण के सालों बाद भी सिंचाई पानी का लाभ ब्लाक के किसी भी किसान को नहीं मिल रहा है। बैराज का लाभ और संपूर्ण पानी क्षेत्रीय किसानों को दिलाने हरसंभव प्रयास होगा।
★ सामंतवादी सोच के चलते अविभाजित दुर्ग जिले के सबसे बड़े तहसील को जिला बनाने से वंचित किया गया है। इसके लिए सडक़ से विधानसभा तक संघर्ष करूंगा।
★ छुईखदान, गंडई, खैरागढ़ तीनों महत्वपूर्ण स्थानों पर चिकित्सा सुविधा और सेवा लगभग मृत अवस्था में है और रिफर सेंटर के रूप मे चिंहित है, इन जगहों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति।
★ इन्दिराकला संगीत विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाए जाने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पेश करके केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने संघर्ष करूँगा।
★ खैरागढ़ के आसपास वनों से आच्छादित वनोपज क्षेत्र है। वर्तमान में वनोपज से कागज की फैक्टरी डाल कर यहाँ पर बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है, यहाँ का बांस शहडोल, अमलाई एवं कर्नाटक तक भेजा जा रहा है कागज कारखाना खुलवाने संघर्ष करूँगा।
★ राजा फतेह सिंह मैदान सहित छुईखदान, गंडई के खेल मैदानों के उन्नयन का पूरा प्रयास करूंगा।
★ विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांग को पूरा करने संघर्षरत रहूँगा।
★छुईखदान में वर्षों से मृत पान बाड़ी को जीवित करने प्रयास करूंगा।
★ छुईखदान बुनकर सहकारी समिति को अर्ध शासकीय संस्था घोषित करवा वहां कार्यरत बुनकरों को शासकीय सेवकों की तरह सुविधा उपलब्धता और सभी सेवा शर्तों को लागू करवाने संघर्ष करूँगा। खादी ग्राम उद्योग के कर्मचारियों को जो सुविधा प्राप्त है वह सुविधा बुनकरों को दिलवाऊंगा।
★बाजार अतरिया के युवाओं की महाविद्यालय की मांग को समर्थन करते हुए उक्त मांग की पूर्ति प्राथमिकता रहेगी।
—————–
