दिग्विजय कॉलेज में “बीमा के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं” विषय पर वैल्यू ऐडेड कोर्स का समापन समारोह
- 20 दिवसीय वैल्यू ऐडेड कोर्स का आयोजन
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में संस्था के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के मार्गदर्शन एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. एच. एस. भाटिया व अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. डी.पी. कुर्रे के नेतृत्व में वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र के संयुक्त तत्वाधान में 20 दिवसीय वैल्यू ऐडेड कोर्स का आयोजन “बीमा के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं” विषय पर 3 मार्च 2022 से किया जा रहा था, जिसका 29 मार्च 2022 को सफलतापूर्वक समापन हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री आशीष दुबे, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, भारतीय जीवन बीमा निगम, जिला राजनांदगांवय अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. टांडेकर तथा विशिष्ट अतिथि ज्ञानेंद्र तिवारी, शाखा प्रबंधक, भारतीय जीवन बीमा निगम, राजनांदगांव रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। वैल्यू ऐडेड कोर्स के संयोजक डॉ. कुर्रे ने 20 दिवसीय कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग की मंशा अनुरूप वैल्यू ऐडेड कोर्स के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने यह भी कहा की वैल्यू ऐडेड कोर्स बच्चों के अभिभावक के रूप में भी कार्य करता है और इस क्षेत्र में भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी करता है। संस्था के प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा की ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहना चाहिए जिससे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ अपने कैरियर के लिए भी ध्यान दे सकें। विशिष्ट अतिथि श्री ज्ञानेंद्र तिवारी जी ने अभिकर्ता के रूप में बीमा के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को बतलाते हुए बीमा एजेंट बनने की प्रक्रिया को विस्तार से विद्यार्थियों को बतलाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आशीष दुबे जी ने इस कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महाविद्यालय द्वारा आयोजित वैल्यू ऐडेड कोर्स के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम सदा आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह रोजगार के क्षेत्र में काफी मददगार है एक बार कदम बढ़ाने की देर है फिर आप जो चाहते हैं आपकी मेहनत के अनुसार अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बीमा अभिकर्ता को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बतलाया और उन्होंने कहा कि वे सभी व्यक्ति इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं जो पूरी प्लानिंग, मेहनत एवं उत्साह के साथ इस कार्य को करते हैं। इसके पश्चात विद्यार्थियों से भी फीडबैक लिया गया कॉमर्स के विद्यार्थी कु. चांदनी झा और अर्थशास्त्र के विद्यार्थी कु. भूमिका बांगर ने फीडबैक प्रस्तुत किया। 20 दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा मुख्य अतिथि को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन का कार्य डॉ. एच. सी. जैन, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य एवं आभार प्रदर्शन डॉ. एच. एस. भाटिया, विभागाध्यक्ष वाणिज्य द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुमिता श्रीवास्तव, डॉ. मीना प्रसाद, प्रोफेसर संजय देवांगन, प्रो. सुमन बोथरा, प्रो. रागिनी पराते, प्रो. स्वयं सिद्धा झा, डॉ. दिव्या पवार, प्रो. तरुणा वर्मा सहित अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य के कुल 88 विद्यार्थियों की सहभागिता रही।

Sub editor