कम्प्यूटर विभाग में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के निर्देशाानुसार एवं कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजू खूंटे के मार्गदर्शन में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभाग के सहायक प्राध्यापक तथा छात्र-छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहें। विभागाध्यक्ष द्वारा बैठक प्रारम्भ करते हुए विभाग के गतिविधि तथा विगत वर्ष के परीक्षा परिणाम तथा विद्यार्थियों के लिए किये जा रहे प्रयसों से अवगत कराया। बी.सी. ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थी हेमंत कुमार मोहबेकर के अभिभावक श्री शिव कुमार मोहबेकर ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को लेकर शिक्षको का प्रयाश सराहनीय है। विद्यार्थियों द्वारा ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है को लेकर चर्चा की गयी। इसके साथ ही साथ विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा के लिए मोबाइल का सही उपयोग कैसे करना है पर भी चर्चा की गयी। बैठक में प्रो. रामावतार, प्रो. श्रीमती रोहिणी समरित, आशीष मांडले, प्रो.पोषण साहू, प्रो. आस्था तथा प्रो. श्रीमती पूजा हुमने की उपस्थिति रही।

Sub editor