IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/घुमका। जिला पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष कमलेश स्वर्णकार की उपस्थिति में मंगलवार को घुमका ब्लॉक ईकाई का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लेकर स्थानीय पत्रकार इंद्रपाल सिंह ठाकुर को पत्रकार महासंघ घुमका ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया।

इसी तरह डोमार साहू को उपाध्यक्ष, रोहित निर्मलकर को सचिव, ललित साहू को सह सचिव और मुबारक खान को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में प्रेमेंद्र मानिकपुरी, शिवम दास, हेमलता साहू, सुनील वर्मा, गीतेश सिन्हा और हिंसा राम वर्मा को शामिल किया गया। घुमका में ब्लॉक ईकाई के गठन के साथ ही स्थानीय पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की गई। पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करने का निर्णय लिया गया। पत्रकारों के निवास के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग पर चर्चा की गई। वहीं घुमका में पत्रकार भवन के लिए शासन से भूमि आवंटन की मांग पर जोर दिया गया। इस बैठक में जिला पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष कमलेश स्वर्णकार और जिला मीडिया सचिव कर्णकांत श्रीवास्तव मुख्यरूप से उपस्थित रहे। बैठक के अंत में श्री स्वर्णकार ने कहा कि जिला पत्रकार महासंघ छग सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग कर रहा है। इसका आगाज घुमका क्षेत्र के पत्रकारों से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में योजनाबद्ध तरीके से प्रदेशभर के पत्रकारों को एकत्र किया जाएगा, संयुक्त रूप से बैठक लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून के संबंध में चर्चा की जाएगी। इसके बाद शासन को मांगपत्र दिया जाएगा। यदि शासन पत्रकारों की मांग को अनसुना करती है तो आगामी दिनों में रणनीति बनाकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

error: Content is protected !!