शैक्षणिक एवं पाठ्योत्तर गतिविधियों हेतु दिग्विजय कॉलेज और रायल कॉलेज के मध्य हुआ एम.ओ.यु.
- दोनों महाविद्यलायों के छात्र /छात्राएं निःशुल्क उपरोक्त गतिविधिओं जैसे- सेमीनार, काफ्रेंस, टेनिंग, रिसर्च, प्राजेक्ट में सम्मिलित हो सकेंगे
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ के. एल. टांडेकर के निर्देशन में रायल कॉलेज, राजनांदगांव के डायरेक्टर श्री संजय बहादुर सिंह की उपस्थिति में दोनो महाविद्यालयों के मध्य एमओयू (Memorandum of Understanding) हुआ तथा समझौता पत्र में दोनों महाविद्यालयों के द्वारा हस्ताक्षर किया गया।
दोनों महाविद्यालयों के मध्य शैक्षणिक एवं अन्य पाठ्योत्तर गतिविधियों के संचालन हेतु एम.ओ. यू. किया गया है। इस एमओयू के द्वारा दोनों महाविद्यलायों के छात्र /छात्राएं निःशुल्क उपरोक्त गतिविधिओं जैसे- सेमीनार, काफ्रेंस, टेनिंग, रिसर्च, प्राजेक्ट में सम्मिलित हो सकेंगे साथ ही दोनो महाविद्यालय के अकादमिक स्टाफ एवं विद्यार्थी एक-दूसरे के महाविद्यालय का विजिट कर सकेंगे तथा कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे। प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर द्वारा इस प्रकार के एमओयू को महाविद्यालय तथा इसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभकारी बताया गया। उक्त एमओयू के दौरान शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री दीपक कुमार परगनिहा तथा रायल कॉलेज, राजनांदगांव के नैक प्रभारी श्री इन्द्रकुमार वैष्णव बरसर उपस्थित रहे।

Sub editor