छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – रानीतालाब घांघरा देवता मंदिर के पास मुनगा लेकर रायपुर जा रही आइसर वाहन दो भारी वाहनों से टकरा गई। जिससे वाहन का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना में किसी तरह की हताहत की खबर नहीं है। मिली जानकारी अनुसार चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के रानीतालाब के पास नेशनल हाईवे पर घांघरा देवता मंदिर के समीप नागपुर की ओर से अंगुर भरकर रायपुर जा रहे वाहन क्रमांक एमएच 15 एस एक्स 7488 को सड़क से नीचे उतारकर टायर चेक किया जा रहा था। इस दौरान नागपुर की ओर से आ रहे डब्लू बी 11 डी 5385 और उसके पीछे आ रहे मुनगा से लदा आइसर वाहन एम एच 18 बीजी 2306 की चालक वाहन पर नियंत्रण खो दिया और दोनों वाहन के बीच घुस गया, जिससे आइसर वाहन के दोनों साइड और केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
