IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

मतदाता परिचय पत्र के अभाव में 12 वैकल्पिक परिचय पत्र के आधार पर भी कर सकेंगे मतदान

राजनांदगांव 29 मार्च 2022। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन के लिए मतदाता परिचय पत्र के अभाव में 12 वैकल्पिक परिचय पत्र के आधार पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक एवं पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोग्राफ सहित पास बुक, श्रम विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र एवं राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसद, विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी यूडीआईडी कार्ड के आधार पर भी मतदान किया जा सकेगा।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!