IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

Rajnandgaon. दिनांक 26.03.2022 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु जिले के समस्त राजपत्रिअधिकारी पुलिस एवं थाना/चौकी प्रभारी तथा चुनाव सेल में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों की मीटिंग आहुत कर खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कार्ययोजना तैयार कर सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। जैसे बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों को ठहराने की व्यवस्था, उनके पानी, बिजली एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी। खैरागढ़ विधानसभा में ज्यादातर क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने से नक्सल गतिविधि पर नजर रखने एवं क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन व सर्चिंग ऑपरेशन करने। बाहर से आने वाले फोर्स की लाईजनिंग एवं वाहन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं मतदान केन्द्रों तक ऑबजर्वर, चुनाव दल एवं सुरक्षा में तैनात बल को पहुंचाने एवं वोटिंग पश्चात लाने की जिम्मेदारी, चुनाव में लगने वाले बलों की ड्यूटी चार्ट तैयार करना, चुनाव संबंधी शिकायतों का निराकरण आदि विषयों पर चर्चा कर कार्ययोजना तैयार किया गया। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 उपचुनाव निष्पक्ष एवं शंतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

error: Content is protected !!