राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अति ० पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में विशेष अभियान के तहत् टीम गठित कर दिनांक 25.03.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि सफेद रंग के बोलेरो कार क्रमांक CG / 05 / F / 1694 में मध्यप्रदेश से अवैध रूप से शराब भरकर दल्ली राजहरा छत्तीसगढ़ लाने की सूचना पर मोहारा ओव्हर ओव्हर ब्रीज चौक के पास नाकाबंदी पाईट लगाकर आते – जाते वाहनो की सघन चेकिंग की जा रही थी , कि मुखबीर सूचना के माध्यम से सफेद रंग के बोलेरो वाहन को रोककर तलाशी पर वाहन के अंदर से 20 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब ( मध्यप्रदेश निर्मित ) कुल 1,000 पौवा जुमला 180 बल्क लीटर कीमती 1,20,000 / रूपये एवं वाहन बोलेरो कार क्रमांक CG / 05 / F / 1694 कीमती 02 लाख रूपये जुमला रकम 03 लाख 20 हजार रूपये जप्त कर आरोपी रोशन साहू ( सोनवानी ) पिता टाकेश्वर साहू उम्र 23 साल निवासी लाटाबोड थाना बालोद जिला बालोद को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया प्रकरण में वाहन बोलेरो में बैठा 01 अन्य आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर वहा से फरार हो गया । जिसे जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, सउनि मनोज शुक्ला शरद कुमार , प्र ० आर ० नवीन क्षत्रिय , आशीष वर्मा , आरक्षक देवेद्र पाल , गौरव शेण्डे , मितेश रात्रे , विरन्ची टण्डन , मुकेश गेण्ड्रे , परिवेश वर्मा की भूमिका सराहनीय रही ।
