IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

शासकीय हाईस्कूल बांटीपथरा में पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित

कवर्धा। दिनांक 06/07/2025 को शासन के निर्देशानुसार शासकीय हाई स्कूल बांटीपथरा में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला बांटीपथरा के द्वारा संयुक्त रूप से “पालक शिक्षक” मेगा बैठक का आयोजन किया गया। परम्परा अनुसार विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन वंदन एवं राजकीय गीत के साथ बैठक विधिवत प्रारंभ किया गया। हाईस्कूल के प्राचार्य दिलीप सिंह मरावी उक्त बैठक के उल्लेखनीय बिंदु, बच्चों के घर का वातावरण, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, बस्ता रहित शनिवार, आयु एवं कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण, आय/जाति/निवास, प्रतियोगी परीक्षा, विभागीय योजनाओं की जानकारी, पॉक्सो एक्ट आदि के विषय में जानकारी देते हुए चर्चा के लिए पालकों के समक्ष रखा। सभी विषयों पर शिक्षक एवं पालकों के मध्य सारगर्भित चर्चा किया गया।

उक्त बैठक में शाला प्रबंध एवं विकास समिति अध्यक्ष शेर सिंह पंद्राम, ग्राम पंचायत बांटीपथरा के सरपंच केवल सिंह पंद्राम, संकुल प्राचार्य दिलीप सिंह मरावी, संकुल स्त्रोत समन्वयक नारायण प्रसाद खांडे, निरीक्षण अधिकारी एस एल गायकवाड, सहायक संचालक नगर निवेश कवर्धा एवं तीनों शाला के समस्त शिक्षक, पालक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दी।।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!