शासकीय माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर में मेगा पालक-शिक्षक बैठक सम्पन्न
कवर्धा। शासकीय माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर विकासखण्ड कवर्धा जिला कबीरधाम ( छ. ग) में आज दिनांक 06 अगस्त 2025 को मेगा पालक-शिक्षक बैठक रखा गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित वातावरण, छात्र/छात्राओं की दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, पॉक्सो एक्ट 2012 का व्यापक प्रचार-प्रसार करना आदि बिन्दुओं पर बृहद रूप से चर्चा की गई । साथ ही विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूकता जैसे दीक्षा एप्प, ई-जादुई पिटारा, डिजिटल लाईब्रेरी , व्यावसायिक शिक्षा जिसमे विद्यालय में आई टी व ऑटोमोबाइल ट्रेड की विस्तृत जानकारी दी गई। ताकि पालक शिक्षा के डिजिटल प्लेटफार्म से अवगत हो सकें। पालकों व अभिभावक 06 अगस्त 2025 को अपने बच्चों के विद्यालयों में पालक-शिक्षक बैठक में अधिक से अधिक उपस्थित रहे। अपने बच्चों के शिक्षा एवं प्रगति तथा दिनचर्या के बारे में जाने और समय-समय पर आयोजित पालक शिक्षक बैठक में शामिल होकर अपने बच्चों की प्रगति के बारे में शिक्षकों से चर्चा कर जानकारी दी गई ।

Bureau Chief kawardha

