IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/मोहारा। मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.10.2021 को गायत्री पटेल पति काशीराम पटेल निवासी शिवपुरी अपने 15 माह की बच्ची को गोद में रखकर अपने उपर मिटटी तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्यवाही किया गया। कुमारी झिलमिल का मौके पर ही मौत हो गई थी और गायत्री पटेल की इलाज के दौरान मौत हुई। जिस पर चौकी मोहारा में मर्ग कमांक 97 / 21 , 113 / 21 धारा 174 जाफौ ० कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। दौरान जांच कार्यवाही के परिजन व गवाहो के कथन पर से पाया गया कि आरोपी काशीराम पटेल पिता तुलसीराम पटेल उम्र 30 साल साकिन शिवपुरी के द्वारा अपनी पत्नी गायत्री पटेल को विवाह के बाद से ही आये दिन शराब की नशे में धुत होकर मारपीट करता था व रूपयो पैसो की मांग कर प्रताड़ित करता था । आरोपी काशीराम के द्वारा अपनी पत्नी गायत्री पटेल को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित किया जिससे मृतिका तंग आकर अपनी 15 माह की मासूम बच्ची झिलमिल पटेल के साथ स्वयं व बच्ची पर मिटटी तेल डालकर आत्म हत्या कर ली। जांच के दौरान आरोपी काशीराम पटेल के विरूद्ध अपराध पाये जाने से मर्ग पर से अपराध कमांक 171 / 2022 धारा 306 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया व आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।  पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जयप्रकाश बढ़ई , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़  के . के . पटेल , निरीक्षक शिवप्रसाद चंद्रा थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में आरोपी का लगातार पतासाजी किया जाकर आज दिनांक 25.03.22 को घर में छुपे रहने की सूचना मिलने पर उसके ग्राम शिवपुरी घर में दबिश देकर आरोपी को दिनांक 25.03.22 के 11:00 बजे गिरफ्तार कर ज्यु ० रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश यादव, प्रआर 659 सियाराम धुर्वे, आरक्र 1258 परमानंद बोगा, आर कमांक 165 आनंद देवाले की भूमिका सराहनीय रही।

error: Content is protected !!