IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/मोहगांव: पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के आदेशानुसार एस.डी.ओ.पी. गंडई के मार्गदर्शन में मोहगांव थाना प्रभारी सी.आर. चंद्रा , प्र0आर0 641 दीपक भोई, आरक्षक 1319 अर्जुन ठाकुर, आरक्षक 891 संजय कुमलकर द्वारा अवैध रेत परिवहन चेकिंग तथा आगामी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, मादक पदार्थ की चेकिंग हेतु थाना मोहगांव के सामने रोड़ पर चेकिंग पॉईंट लगाया था चेकिंग के दौरान एक हाईवा ट्रक क्रमांक सी जी 04 एम यू 7138 का चालक दिलहरण यदू पिता अर्जुन यदू ग्राम खपरी थाना देवकर जिला बेमेतरा जो बिना फिटपास के अवैध रेत परिवहन करते पकडे़ गये मौके पर वाहन चालक को रेत परिवहन के संबंध में दस्तावेज पेश करने कहा गया जो मौके पर कोई दस्तावेज पेश नही किये उक्त वाहन रेत से भरा हुआ को थाना परिसर में रखा गया है अग्रिम कार्यवाही के लिये प्रतिवेदन खनिज विभाग को भेजी गई है।

error: Content is protected !!