राजनांदगांव/घुमका। चरित्र पर शंका होने की वजह से एक ग्रामीण ने पत्नी पर टंगिया से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने ने पुलिस तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 24.03.2022 की सुबह 6:00 बजे के आसपास डायल 112 को सूचना मिली कि दुर्ग जिले के सरहदी ग्राम डूडीया थाना घुमका में आरोपी रिखीराम साहू ने अपनी पत्नी चमेली साहू को टंगिया से सिर और गाल पर तीन बार गंभीर प्राणघातक हमला किया है, जिससे वो घायल होकर खून से लथपथ होकर ज़मीन पर पड़ी है। घायल अवस्था में पड़ी महिला को तत्काल इलाज के लिए पुलिस ने अपनी गाडी से हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल के सामने महिला ने दम तोड़ दिया। एसपी संतोष सिंह के निर्देशन, एएसपी संजय महादेवा और एसडीअोपी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा व थाना टीम ने आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ किया। आरोपी ने अपना जुर्म क़बूल किया। अपराध में प्रयुक्त टंगिया को बरामद किया गया। आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। जिस वजह से हमेशा दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होते रहता था। आरोपी ने रात में हुई लड़ाई के गुस्से में सुबह मौका पाकर टंगिया से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी के विरुद्ध थाने में अपराध क्र 50/22 धारा 302भा द वि पंजीबंध कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर जिला जेल राजनांदगाव भेजा गया है।
