राजनांदगांव/मोहला। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में मोहला थाना प्रभारी निरीक्षक आर्शिवाद रहटगांवकर के कुशल नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जा रहा है तथा अपराधिक गतिविधयों पर सतत् निगरानी करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 20/03/22 को जरिये मुखबिर की सूचना मिली कि बांधपारा मानपुर रोड तहसील कार्यालय के सामने चोरी की एक्टीवा को बेचने के लिए एक व्यक्ति ग्राहक ढूढ रहा है कि सूचना पर, मौके पर पहुच कर घेराबंदी करते हुए आरोपी रूपेन्द्र कुंजाम पिता ब्यास राम कुंजाम उम्र 22 साल साकिन मुनगाडीह थाना मोहला जिला राजनांदगांव को एक्टीवा क्रमांक सी0जी0 08 ए0एफ0 4406 को बेचने के लिए ग्राहक ढुंढते पकड़ा गया। मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए थाना मोहला में आरोपी के विरूद्ध ईस्तगासा क्रमांक 01/2022 धारा 41 (1-4)जा0फौ0/379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी द्वारा धारा सदर का कृत्य करना पाये जाने से गिरफ्तार कर आज दिनांक 20.03.2022 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त स्कूटी उसने 2 माह पूर्व बसन्तपुर चौक से चुराई थी। उक्त कार्यवाही में सउनि जगमोहन कुंजाम, आरक्षक तुमेन्द्र रात्रे, हमिद यादव, गिरीश कोमा, भवानी विश्वकर्मा, पलेश्वर सिदार, का विशेष योगदान रहा।
