IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगाँव। खैरागढ़ में हो रहे उप चुनाव में शिवसेना ने स्थानीय पत्रकार नितिन कुमार भांडेकर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। नितिन भांडेकर ने नाम निर्देशन फॉर्म जमा करने के अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए नितिन भांडेकर ने कहा कि राष्ट्रीय दलों की स्वार्थपूर्ण राजनीति को अब जनता समझ चुकी है। शिवसेना ने लगातार छत्तीसगढ़ियों के हित मे काम किया है। हाल ही में किसानों व बेरोजगारों के साथ ही आम छत्तीसगढ़ियों की समस्याओं को लेकर विशाल मोर्चा निकाला गया है। यही वजह है कि अब शिव सेना को भी जनता का समर्थन मिल रहा है। खैरागढ़ में इस बार शिव सेना का भगवा परचम फहराएगा। ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। गौरतलब है कि देवव्रत सिंह के निधन से खाली हुई इस सीट पर आगामी 12 अप्रैल को मतदान होना है। श्री भांडेकर के नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रदेश महासचिव राकेश श्रीवास्तव, डॉ. आनंद सिंह मल्होत्रा, प्रदेश संगठन महामंत्री राजेश ठावरे,जिलाध्यक्ष कमल सोनी, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिन्हा, जिला सचिव के.के. श्रीवास्तव, प्रवक्ता राजेश वर्मा,भानु वर्मा, कोसलेंद्र सिंह, सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!