छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
फोटो: मृतक को श्रद्धांजलि देने पहुंची विधायक छन्नी साहू। पासपोर्ट-मृतक
छुरिया – बुधवार रात में रिस्तेदारों को छोड़कर बाइक से घर वापस आ रहे कुबराडीह निवासी पूर्व उपसरपंच की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के चिचोला एलबीनगर पहुंच मार्ग में अग्रवाल राइस मिल के पास अपने बाइक से घर वापस हो रहें महाजन ठाकुर पिता स्वर्गीय सुन्दर सिंह ठाकुर टायर फटने के कारण सड़क के बीचों बीच खड़े भारी वाहन क्रमांक एम एच 36 एफ 1775 को रात्रि में देख नहीं पाए और भारी वाहन के पीछे जा टकराए। जिसमें महाजन ठाकुर के सिर व चेहरे में गंभीर चोट आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। डायल 112 की मदद से छुरिया मरच्युरी में पहुंचाया गया है। सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा। बताया जाता है महाजन ठाकुर ग्राम कुबराडीह के वरिष्ठ नागरिक हैं वहीं पंचायत विभाजन से पहले ग्राम पंचायत पाटेकोहरा के उप सरपंच रह चुके थे। साथ वह राज मिस्त्री के नाम से सुमार थे। जो बुधवार को खुबाटोला शादी समारोह में रिस्तेदारो को छोड़कर वापस कुबराडीह आ रहे थे कि अग्रवाल राइस मिल के पास यह हादसा हो गया। गुरुवार को कुबराडीह में अंतिम संस्कार कार्यक्रम किया गया। अंतिम संस्कार में खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने पहुंचकर मृतक को श्रद्धांजलि दी।
