छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – समीपस्थ ग्राम हालेकोसा में स्वर्गीय मान सिंह साहू के स्मृति में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 24 मार्च से 30 मार्च तक किया जाएगा। कथावाचन समय 2:00 से 5:00 तक किया जा रहा है। कथा वाचन अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा कर रहें है। जिसका आस्था चैनल में सीधा प्रसारण किया जा रहा है। पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन डोंगरगढ़ सड़क मार्ग से होते हालेकोसा में हुआ। जहां रास्ते भर फूल माला और पटाखा फोड़ कर डीजे के धुन में गाने बजाते हुए तथा मोटरसाइकिल रैली में जयघोष करते हुए भक्त गणों ने हालेकोसा पहुंचते तक स्वागत सत्कार किया। हालेकोसा में भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई। स्वागत सत्कार करने वाले जोधी राम साहू, तुला राम साहू ,दिनेश साहू, राजेश साहू हरीश साहू, जगदीश साहू ,हेतराम साहू ,रविंद्र वैष्णव ,शेखर भारद्वाज, कांता साहू ,शिशुपाल पटेल, होंसी लाल साहू ,महेश साहू, तोरण साहू, ईश्वर साहू, प्रदीप पटेल एवं सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी छुरिया समीपस्थ हालेकोसा मोड़ तक आए थे। हालेकोसा, भंडारपुर एवं आसपास के गांवों में त्योहार जैसा माहौल है। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा जी की कथा को सुनने आसपास सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ आने दिख रही है। व्यवस्था चाक-चौबंद के साथ पूरी तैयारी ग्राम वासियों द्वारा पिछले कई दिनों से कर रहे थे और महाराज जी के श्री चरणों का गांव में पड़ने से उत्साहित भी है। हालेकोसा में पहली ऐसे बड़े आयोजन किया जा रहा है जो आस्था टी वी चैनल में लाइव टेलीकास्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रसारित किया जा रहा है।
