रसायन शास्त्र विभाग द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर भविष्य के लिए जल को किस प्रकार बचाना है एवं उसके उपाय से लोगो को अवगत कर जन जागरूकता अभियान का आयोजन
- रसायन शास्त्र विभाग द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर रामपुर तथा जंगलपुर में जन जागरूकता अभियान
राजनांदगांव। विस्तार गतिविधि के अंतर्गत शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ के. एल. टांडेकर के मार्गदर्शन तथा विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर यूनुस रज़ा बेग के निर्देशन में विभाग द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधि का आयोजन किया गया।
एम. एससी पूर्व तथा अंतिम रसायन शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों के सामूहिक योगदान से राजनांदगांव समीप के गाँव जंगलपुर और रामपुर में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान कि शुरुआत जन जागरूकता रैली के माध्यम से गाँव में जल संरक्षण के उपाय को बताया गया तथा लोगो को प्रेरित किया गया कि भविष्य के लिए जल को किस प्रकार बचाना है उसके उपाय से लोगो को अवगत कराया गया तत्पश्चात गाँव पर विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसका मुख्य विषय भी जल सरक्षण के उपाय रखा था।
प्रस्तुतीकरण के बाद एक मनमोहक छत्तीसगढ़ी नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमे ग्रामीण, ग्राम पंचायत के पदाधिकारिगण, स्कूल के बच्चे तथा शिक्षक गण मौजूद रहे। गतिविधियों कि सराहना तथा सभी को धन्यवाद दिया।
गतिविधियों में विभाग के सभी प्राध्यापक गण – डॉ प्रियंका सिंह, प्रोफ़ेसर गोकुल राम निषाद, प्रोफ़ेसर रीमा साहू, डॉ डाकेश्वर कुमार वर्मा, प्रोफ़ेसर विकास काण्डे, डॉ अश्वनी कुमार वर्मा, प्रोफ़ेसर शरद कुमार तिवारी, प्रोफ़ेसर लिकेश्वर सिन्हा, प्रोफ़ेसर भारती यारदा एवं प्रोफ़ेसर विभा विश्वकर्मा कि सक्रीय सहभागिता रही। उक्त गतिविधि में नाटक के आकर्षक प्रस्तुति में प्रोफ़ेसर लिकेश्वर सिन्हा का विशेष मार्गदर्शन रहा।

Sub editor