IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

Rajnandgaon. दिनांक 17.03.2022 को पुलिस अधीक्षक संतोष सिहं द्वारा रात्रि में गश्त चेक किया गया। जिसमें उनके द्वारा सूपर जोनल एवं जोनल रात्रि गश्त अधिकारियों के साथ-साथ गश्त/पॉइन्ट ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को भी चेक किया गया और उन्हें आगामी होली एवं शब-ए-बारात त्यौहार के मद्देनजर शहर के गली मोहल्लों में संदिग्ध गतिविधियों पर सतत् निगाह रखने की हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ठेलकाडीह, डोंगरगढ़ ओपी चिखली एवं ओपी मोहारा का औचक निरीक्षण कर अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, शराब व नशीले पदार्थो की खरीदी विक्रय, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकूबाजों पर अंकुश लगाने के लिए एवं संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने तथा हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की लगातार चेकिंग करते रहने हेतु निर्देश दिया गया। अपने अपने थाना क्षेत्रों में निजात कार्यक्रम के तहत नारकोटिक्स व ड्रग्स के खिलाफ लोगों को एकजुट कर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया। आपराधिक तत्वों के मन में पुलिस का खौफ होना चाहिए इसके लिए अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त तेज करने व सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने कहा गया उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं जवानों से रूबरू हुए और उनका हालचाल जाना और थाना के अभिलेखों के संबंध में भी पूछताछ करते हुए पुलिस की बेहतर एवं विश्वसनीयता स्थापित करने में सभी थाना एवं थाना स्टाफ को पूरी संवेदनशीलता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

error: Content is protected !!