IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

फाग महोत्सव में पहुंचकर पुलिस ने दी निजात की जानकारी क्षेत्र के ताकम, आल्हा नवागांव, महरूमकला सही विभिन्न गांव में पहुंची पुलिस

राजनांदगांव/ठेलकाडीह। स्थानीय थाना प्रभारी सतीश कुमार पुरिया के नेतृत्व में निजात अभियान के तहत गांव में पहुंचकर लोगों को कानूनी जानकारी दिया जा रहा है

जिसमें साइबर से संबंधित , पॉस्को एक्ट, अभिव्यक्ति ऐप सहित विभिन्न जानकारी के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं बुधवार को क्षेत्र के ताकम, सहसपुर दल्ली , महरुमकला आल्हा नवागांव सहित अन्य गांव में फाग महोत्सव में शामिल होकर लोगों को जागरूक किया साथ ही उन्होंने कहा कि होली पर वह शांति व सौहार्द का प्रतीक है जिसे शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!