गांव में फाग महोत्सव की धूम जिला पंचायत सदस्य हुई शामिल डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव में इन दिनों फाग प्रतियोगिता की धूम मची हुई है जगह जगह चल रहा है कार्यक्रम
राजनांदगांव/ठेलकाडीह। होली का त्यौहार वाह मांगों का त्यौहार है इसे लेकर शहर सहित ग्रामीण अंचलों में फाग प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न गांव में किया जा रहा है इस बीच डोंगरगढ़ विधानसभा के जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल उक्त प्रतियोगिता में पहुंच कर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर बासुला, खपरी ,मालाडबरी, मासूम ,पटेवा की ईरईखुर्द सहित विभिन्न गांव में पहुंच कर फाग प्रतियोगिता में शामिल हुई।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे प्रतियोगिता में अंचल सहित अन्य जिलों की भी मंडलियों ने हिस्सा लिया। जिला पंचायत सदस्य ने इस मौके पर अंचल के लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी सद्भाव का पर्व है आपसी भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाने की अपील की।

Sub editor