IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

बैंक स्वसहायता समूह की महिलाओं को ऋण उपलब्ध कराकर आर्थिक सशक्तिकरण में करें सहयोग, वनांचल क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में करें कार्य

  • कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

राजनांदगांव 03 मार्च 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जिले के वनांचल क्षेत्र जहां 5 किलोमीटर के अंतराल में बैंकिंग सुविधा नहीं है, उन स्थानों पर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य करें। इन स्थानों में ऑनलाईन चलता-फिरता बैंकिंग सुविधा जैसी नवाचार लाकर वहां के निवासियों को लाभ पहुंचाया जाए। मोहला, मानपुर, बकरकट्टा, साल्हेवारा जैसे क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार करें। इन क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश लीड बैंक प्रबंधक को दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि एनआरएलएम तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के लिए बैंकों से ऋण के लिए आवेदन दिए जाते है। बैंकों द्वारा समूह की महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण में योगदान देते हुए ऋण स्वीकृत करें। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाएं शासन की योजना के तहत बैंकों से ऋण प्राप्त कर विभिन्न आर्थिक गतिविधियां कर रहीं हैं। इन आर्थिक गतिविधियों से लाभ कमा रहीं हैं। जिससे बैंकों से प्राप्त ऋण को आसानी से चुका सकती हैं।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि समूह द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों से उत्पादित वस्तुओं को आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास, आश्रम में विक्रय किया जा रहा है। जिससे महिलाओं को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। उनके द्वारा उत्पादित सभी वस्तुओं का विक्रय सरलता से होगा। स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न सामग्री आचार, पापड़, मसाले, साबुन, फिनाईल जैसे उपयोगी सामग्री के उत्पाद के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है। जिला स्तर पर बड़ी संख्या में समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंकों को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। बैंकों को सीएसआर गतिविधियों के तहत समूह की महिलाओं को मशीन की सुविधाएं उपलब्ध कराकर आर्थिक सशक्तिकरण करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराई जाए।

क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा दुर्ग श्री अरविंद काटकर ने कहा कि वनांचल क्षेत्रों में बीसी के माध्यम से बैंकिंग सुविधा प्रदान किया जा सकता है। इस क्षेत्र में कार्य किए जाएंगे। लीड बैंक प्रबंधक श्री अजय त्रिपाठी ने बताया कि नेशनल रूरल लाईवलीहुड मिशन योजना अंतर्गत स्वसहायता समूह को 107 करोड़ रूपए ऋण प्रदान किया गया है। राजनांदगांव 100 करोड़ से अधिक ऋण प्रदान करने वाला पहला जिला है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, सहायक महाप्रबंधक आरबीआई श्रीमती सुक्षिमा नाईक, महाप्रबंधक जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक श्री सुनील वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!