राजनांदगांव। नव आरक्षक बी राजनांदगांव ने एक रोमांचक और दिलचस्प मुकाबले में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दुर्ग को 4 रन से पराजित करते हुए जिला पुलिस बल द्वारा आयोजित शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के अगले राउण्ड में पहुंची। अन्य मैच में आईटीबीपी ने नगर सेना को, बेमेतरा पुलिस ने यातायात पुलिस राजनांदगांव को और चौथे मैच में बेमेतरा पुलिस ने आईटीबीपी को हराया। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक एकादश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एकादश के मध्य खेले गये सदभावना मैच में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एकादश ने 13 रन से जीत दर्ज की।
रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में खेली जा रही शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन के पहले मैच में आईटीबीपी ने नगर सेना को 37 रन से पराजित किया। एकतरफा हुए इस मैच में आईटीबीपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमित पाण्डे के 58 रन, आकाश कुमार के 28 रन और श्रवन के 22 रन की बदौलत 132 रन बनाए थे। जिसका पीछा नगर सेना की टीम नहीं कर पाई और पुरी टीम 93 रन में सिमट गई।
दूसरे मैच में बेमेतरा पुलिस ने यातायात को 70 रन से हराया। बेमेतरा ने असलम 50 रन गोकुल 40 रन अखिलेश के 28 रनो के योगदान के जरिये 146 रने बनाये थे। इस बडे़ स्कोर का यातायात पुलिस राजनांदगांव पीछा नहीं कर पाई और 76 रन की योग पर आउट हो गई। तीसरा मैच काफी दिलचस्प व रोमांचक रहा जिसमें नवआरक्षकों ने दमदार पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग की टीम को 4 रन से शिकस्त दी। नवआरक्षकों में अमित 37 रन, संजू 28 रन की हिस्सेदारी के चलते 120 रन बनाए थे। इसका जवाब देने आईजी कार्यालय दुर्ग के बल्लेबाज मैदान में उतरे मगर धैर्य न रख सके और उसके बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होते चले गये व पुरी टीम 116 रन पर आउट हो गई। दुर्ग की ओर से कृष्णा 29 रन और अंकित ने 25 रन बनाए। आईटीबीपी और बेमेतरा पुलिस के मध्य खेले गये चौथे मैच में बेमेतरा पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेमंत 30 रन, अखिलेश 26 रन, मुकेश के 31 रन के योगदान के जरिये निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 116 रन बनाए थे परंतु आईटीबीपी के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होते गये पुरी टीम 79 रन पर आलआउट हो गई और बेमेतरा ने 37 रन से मैच जीत लिया।
आज प्रातः पुलिस अधीक्षक एकादश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एकादश के मध्य खेले गये सदभावना मैच में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एकादश ने 13 रन से जीत दर्ज की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जय प्रकाश बढ़ई के 28 रन और मयंक सिंह गुर्जर के 25 रन के बदौलत 128 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पुलिस अधीक्षक एकादश के बल्लेबाज भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे मगर 115 रन पर पारी समाप्त हो गई और 13 रन से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एकादश की टीम ने जीत दर्ज की। इस मैच में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एकादश के कप्तान जय प्रकाश बढ़ई को मैन ऑॅफ द मैच घोषित किया गया।
आज के मैन ऑॅफ द मैच:- पहले मैच में आईटीबीपी के अमित पाण्डे, दूसरे मैच में असलम खान बेमेतरा, तीसरे मैच में राजकुमार नव आरक्षक टीम बी और चौथे मैच में हेमंत बेमेतरा को पुरस्कृत किया गया।
