सिद्धाचलम लैब और दिग्विजय कॉलेज के मध्य M.O.U., इसमें महाविद्यालय के छात्र –छात्राएं को नि: शुल्क में लाभ… जाने M.O.U. से क्या होगा फायदा…?
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ के. एल. टांडेकर के निर्देशन में सिद्धाचलम लैब रायपुर के निदेशक डॉ. भावना जैन कि उपस्थिति में महाविद्यालय तथा सिद्धाचलम लैब रायपुर के मध्य एमओयू (Memorandum of Understanding) हुआ तथा समझौता पत्र में दोनों निकाय के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षर किया गया।
सिद्धाचलम लैब रायपुर, छत्तीसगढ़ कि उन प्रमुख लेबोरेटरी में से एक है जो कि विभिन्न प्रकार कि टेस्ट (परिक्षण) का कार्य करते है जैसे – जल का परिक्षण, मिट्टी का परिक्षण तथा विभिन्न प्रकार के खाद्य प्रदार्थ के विश्लेषण किया जाता है जिसे राज्य तथा केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त है साथ ही लैब द्वारा विभिन्न प्रकार के सेमीनार, कार्यशाला तथा संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। इस एमओयू के द्वारा महाविद्यलाय के छात्र –छात्राएं निःशुल्क सभी गतिविधिओं में सम्मिलित हो सकेंगे। प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर द्वारा इस प्रकार के एमओयू को महाविद्यालय तथा इसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभकारी बताया गया। एमओयू के सहयोगी रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर यूनुस रज़ा बेग तथा डॉ. डाकेश्वर कुमार वर्मा के साथ विभाग के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Sub editor