IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
1318 बकायेदार उपभोक्ताओं से वसुली गई 40 लाख 83 हजार की बकाया राशि, 909 बकायादारों के काटे गये बिजली कनेक्शन…
  • विद्युत विभाग ने खैरागढ़, छुईखदान एवं गंडई क्षेत्र में बकाया राजस्व वसूली के लिए चलाया सघन अभियान

राजनांदगांव/ खैरागढ़ 27 दिसम्बर 2021। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा खैरागढ़, छुईखदान एवं गंडई क्षेत्र के बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में खैरागढ़ संभाग के सभी वितरण केन्द्र यथा खैरागढ़ शहर एवं ग्रामीण, पांडादाह, अमलीपारा, अतरिया, जालबांधा, छुईखदान, बुंदली, गंडई, साल्हेवारा एवं पैलीमेटा में बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शनों के विच्छेदन की कार्यवाही करते हुए ऐसे 909 विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किये गये। इस अभियान में 1318 बकायादार उपभोक्ताओं से 40 लाख 83 हजार रूपए की राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया। गौरतलब है कि पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि में बिजली बिल भुगतान के लिए स्पॉट बिलिंग के माध्यम से विद्युत देयक जारी किये जाते हैं। उसके बाद बिजली बिल के देयको के भुगतान में विलंब होने पर कई दफा सूचना देने के बाद भी बिल नही पटाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्षन को विच्छेदित करने की कार्यवाही की जा रही है।
खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा ने बताया कि खैरागढ़, अमलीपारा, छुईखदान एवं गंडई क्षेत्र उपसंभाग स्तर पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए 909 उपभोक्ताओं पर 43 लाख रूपए बकाया राशि के भुगतान नहीं किये जाने पर उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गये हैं। उन्होने बकायादार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि समय पर बिजली बिल का भुगतान करें ताकि विच्छेदन की कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!