राजनांदगांव। रात में घर में चोरी और अलसुबह बकरा चुराकर भागने वाले तीन बदमाशोंे को पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की है। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की है। घटना गातापार थाना क्षेत्र के ग्राम भावे की है।
रमोतिन बाई उम्र 30 साल ने गातापार पुलिस को बताया कि मैं ग्राम भावे में रहती हूं। आंगनबाडी कार्यकर्ता हूं। दिनांक 25/12/2021 को मैं अपने नया घर मेहतु राम सिरसाम के घर छट्ठी कार्यक्रम में सुबह से चली गयी थी। रात्रि में 11/30 बजे रात्रि में घर वापस आयी तो मेरे घर के अंदर कुछ लोगों के रहने की आवाज सुनाई दी। जिससे मैं डर गई और मेरे पडोस में रहने वाले फत्ते सिंह को बुलाने गई। बुलाकर हम दोनों घर तरफ आ रहे थे तो मेरे घर के अंदर से एक लम्बा एवं एक बौना अज्ञात व्यक्ति हम दोनों को देखकर भाग गये। फिर मैं घर अंदर जाकर देखी तो घर के सामने का दरवाजा का ताला टुटा हुआ था। अंदर घुसकर देखी तो समान बिखरा हुआ था। घर अंदर रखे टीन के पेटी खुला था। पेटी में रखे एक जोडी चांदी का लच्छा 08 तोला इस्तेमाली कीमती 6000/- रूपये एवं नकदी रकम 8000/ रूपये नही था। फिर मैं सो गई सबुह 3-4 बजे गांव में हल्ला हो रहा था तब मैं घर के बाहर निकल कर देखी तो उसी हुलिया के दोनों और साथ में एक और कुल तीन व्यक्ति द्वारा बाइक से एक नग बकरा व दो नग सुअर को लेकर भाग रहे थे। तब गांव वाले घेराबंदी कर तीनों को पकडे। गांव वालों के द्वारा कडाई से पूछताछ कर मारपीट करने पर अपना नाम पता 01 फूलचंद मरावी पिता स्व0 बृजलाल मरावी उम्र 27 साल सा0 सोनगुडा थाना रूपझर जिला बालाघाट म0प्र0, 02 चैतराम मंडावी पिता जीवन मंडावी उम्र 30 साल सा0 कौआबाहरा थाना गातापार जिला राजनांदगांव छ0ग0 और 03 मिलन पोर्ते पिता झुमुक पोर्ते उम्र 23 साल सा0 साल्हेवारा जिला राजनांदगाव का रहने वाला बताए तथा विक्रम सिंह पंद्रे के घर से एक नग बकरा व फिरतु भलावी के घर से दो नग सुअर का बच्चा को चोरी करना बताए। तीनों आरोपियों के पास से मृत हालत में एक नग बकरा कीमती 5000 /- व दो नग सुअर कीमती 2000/- मिला कुल जुमला रकम 21000/- को तीनों ने एक साथ मिलकर रात्रि में घर मे घुसकर चोरी किये है और पशुओ को मार दिए।
