राजनांदगांव। शहर में स्थित एक सुने मकान में चोरी की वारदात हुई है। शातिर छत पर बने दरवाजे से अंदर घुसे और आलमारी में रखे तीन लाख रुपए के गहने और 50 हजार रुपए नकदी पार कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
शिशिर कुमार श्रीवास्तव उम्र 43 साल ने कोतवाली पुलिस को बताया कि मैं तारूसी मेन रोड ममता नगर V.Y. हास्पीटल के बाजू में रहता हूं। रायपुर में राउतपूरा यूनिवर्सिटी कालेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हूं। मैं अपनी मां को अपने साथ में ही लेकर महावीर नगर रायपुर में रहता हूं। अपने घर ममता नगर में आना जाना करते रहता हूं। दिनांक 28.11.21 को मैं अपने मां के साथ अपने घर ममता नगर आया था। दिनांक 02.12.21 को घर का दरवाजा बंद कर ताला लगाकर अपनी मां को साथ लेकर रायपुर चला गया था। दिनांक 26.12.21 के मेरे मामा का लडका अतुल श्रीवास्तव किरायेदार को किराये पर घर दिखाने के लिये ममता नगर मेरे घर ले गए थे। जो देखे कि घर का दरवाजा खुला हुआ था। घर का सामान इधर उधर बिखरा हुआ पडा था। मुझे मोबाईल फोन से सूचना दिए, फिर मैं अपनी मां को साथ लेकर दिनांक 26.12.21 को 22.30 बजे अपने घर ममता नगर राजनांदगांव आया। घर में जाकर देखा तो घर का सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। घर के कमरों के दरवाजा में लगा ताला टुटा हुआ था। आलमारी खुली हुई थी। आलमारी के लाकर में रखा दो नग सोने का चैन वजनी करीबन 4 तोला, 4 नग सोने की अंगुठी वजनी करीबन 25 ग्राम, एक जोडी सोने का कान का बाला वजनी करीबन 1 तोला, एक जोडी सोने का लटकन वाला कान का टाप्स वजनी करीबन 1 तोला, 03 नग गैस चुल्हा का बर्नर, 10 नग घर में लगे नल की टोंटी, 5 पैकेट नया पैंट शर्ट के कपडे, नकदी करीबन 50,000 रूपये नही था। कोई अज्ञात चोर मेरे छत में लगे दरवाजा को तोडकर मकान के अंदर प्रवेश कर मकान के कमरे का ताला तोडकर उपरोक्त सामान चोरी कर ले गया है।
———–
