राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ जिला राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष सत्यम हुमने के नेतृत्व में सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया। पिछले दिनों सत्यम हुमने के पास डीएमएफ के कर्मचारियों के द्वारा तीन माह से मानदेय नहीं मिलने के शिकायत लेकर पहुंचे थे। जिसका निराकरण करने के लिए सत्यम हुमने सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी से मिलने गए थे। मुलाकात के दौरान सीएमएचओ और श्री हुमने के बीच कहासुनी हो गई थी। जिस कारण छग प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया। इसके बाद सीएमएचओ को बाहर बुलाकर उनसे मांगों को लेकर चर्चा की गई।
सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए कहा गया। इन मांगों में डीएमएफ के कर्मचारियों को प्रतिमाह अंतिम दिवस तक मानदेय प्रदान करने, डीएमएफ व अनियमित कर्मचारियों को वैकेंसी निकलने से पहले अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान करने की मांग की गई है, जिससे शासन के गाइड लाइन अनुसार बोनस अंक का लाभ कर्मचारियों को मिल सके। डीएमएफ के तहत कार्यरत कर्मचारियों का मार्च के बाद सेवा अवधि समाप्त हो जाएगा जिसे नियमानुसार आगे बढ़ाने की मांग किया गया। डीएमएफ के सभी कर्मचारी के समान काम समान वेतन प्रदान करने का मांग रखा गया।
कोविड 19 में कार्यरत कर्मचारियों को शासन के नियमानुसार भोजन भत्ता जल्द से जल्द देने की मांग किया गया। आने वाले समय में कर्मचारियों के द्वारा अपने मांगों को लेकर मिलने आने पर संघ के प्रतिनिधि मंडल से व्यावहारिक रूप से वार्तालाप करने के लिए सीएमएचओ से कहा गया।
सीएमएचओ कार्यालय घेराव के दौरान संगठन के केपी साहू प्रांतीय सचिव, पीके साव संभागीय सचिव, हंसाराम वर्मा जिला उपाध्यक्ष, रामानंद देवांगन जिला उपाध्यक्ष, धीरज कनौजे जिला उपाध्यक्ष, संजीव साहू, मनीष सारथी, विनोद मटाले जिला आयुष अध्यक्ष, विनोद रावटे ब्लाक अध्यक्ष खैरागढ़, भोज कुमार साहू ब्लाक अध्यक्ष डोंगरगांव, हेमंत देशलहरे ब्लाक अध्यक्ष छुईखदान, श्रवण त्रिपाठी, सेवक राम, डीएमएफ के कर्मचारी सहित छग प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों उपस्थित थे।
