छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – अवैध शराब परिवहन और बिक्री पर लगातार आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाही किया जा रहा जिला में अन्य पड़ोसी राज्य से शराब लाकर बेचा जा रहा है इसी प्रकार आज मुखबीर की सुचना पर आबकारी विभाग राजनांदगांव ने ग्राम बागनदी में अमित s/o स्व विनायक उम्र 20 वर्ष,निवासी देवरी ,थाना देवरी,जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) और तेजेन कुमार बांधे पिता मोतीलाल बांधे उम्र 27 वर्ष,निवासी कुबराडीह थाना चिचोला द्वारा संयुक्त रूप से राजा फ़्यूल में कर्मचारियो के मकान की एक कमरे में 08 पेटी में भरकर रखे 384 पाव देशी मदिरा संत्रा केवल महाराष्ट्र राज्य में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा कुल मात्रा 69.12 बल्कलीटर अवैध रूप से धारण कर रखा हुआ। जिसे मौके पर जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2),36,59 (क) के तहत दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया| कार्यवाही के दौरान अल्ताफ़ खान सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी आरक्षक ओमप्रकाश सिन्हा व कमल मेश्राम उपस्थित रहे। आबकारी आरक्षक ओमप्रकाश सिन्हा व कमल मेश्राम की भूमिका उल्लेखनीय रही। गौरतलब है कि आरोपी तेजेन, धारा 40 में बर्खास्त ग्राम पंचायत रानीतालाब के सरपंच का बेटा है।
