हरिद्वार में अस्थि विसर्जन कराने में मदद करेगा डॉक विभाग
मोबाइल में घर बैठे देख सकेंगे श्राद्ध संस्कार का लाइव विडियों
श्राद्ध संस्कार के बाद परिजन को मिलेगा एक बोतल गंगाजल
पोस्ट आफिस में वाहनों का करा सकेंगे इंश्योरेंस, नही लगेगा कोई चार्ज
पोस्ट आफिस में किया जाएगा आधार कार्ड के त्रुटि सुधार का काम
फोटोः 01 पोस्ट आफिस में पैसे जमा करने पहुंचे लोग
बेमेतरा: मृत्यु के बाद अस्थि विसर्जन कराने में परिजन सक्षम नहीं है, तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब डाक विभाग अस्थि विसर्जन करने में मदद करेगा। रांका पोस्ट मास्टर कैलाश टंडन ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में अस्थि विसर्जन की सुविधा शुरू की गई है। जिससे लोग अपने इच्छा के अनुसार प्रयागराज, वाराणसी, हरिद्वार जैसे तीर्थ स्थल में परिजन की मृत्यु के बाद अस्थि का विसर्जन करा सकेंगे है।
खास बात ये है कि डाक विभाग न केवल अस्थि विसर्जन कराएगा। बल्कि क्रिया – कर्म का लाइव विडियों भी दिखाया जाएगा। जिससे लोग घर बैठे मोबाइल में श्राद्ध संस्कार का कार्य देख सकेंगे। उन्होंने बताया परंपरा न टूटे व लोगों को अपनों की अस्थियों का विसर्जन कराने में मदद मिल सके। इस उद्देश्य से सेवा शुुरू की गई है। पोस्ट मास्टर ने बताया कि डाकघर में सभी प्रकार के वाहनों के इंश्योरेंस की सुविधा लोगों को दी जा रही है। इसमें किसी तरह का अलग से शुल्क नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अब गांवों के लोगों को आधार कार्ड में हुई त्रुटि सुधार के लिए शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्रामीण क्षेत्र के पोस्ट आफिस में आधार कार्ड में हुई त्रुटि सुधार कर अपडेट करने की सुविधा शुरू कर दी गई है। वर्तमान में यह सेवा केवल जिला मुख्यालय के आधार सेवा केन्द्र में दी जा रही है। जहां जिलेभर से हजारों की संख्या में लोग हर दिन त्रुटि सुधार करवाने पहुंचते है। डाकघर में सेवा शुरू होने से दूरी व लोगों के समय की बचत होगी।
परिजन को डाक विभाग से मिलेगा एक बोतल गंगाजल
पोस्ट मास्टर कैलाश टंडन ने बताया कि अस्थि विसर्जन कराने डाक विभाग के ओम दिव्य दर्शन के पोर्टल में पंजीयन कराना होगा। पंजीयन होने के बाद अस्थि को स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा। जिसका शुल्क भेजने वाले व्यक्ति को देना होगा। अस्थि को पैक कर उस पर स्थान का नाम लिखना होगा। साथ ही प्रेषक अपना पता नाम, मोबाइल नंबर अंकित करेगा। जिसके बाद निर्धारित स्थान में ओम दिव्य दर्शन के द्वारा पंडितो के माध्यम से विधिवत अस्थि विसर्जन और श्राद्ध संस्कार कराया जाएगा। श्राद्ध के बाद डाक विभाग द्वारा परिजन को गंगाजल की एक बोतल दिया जाएगा। इसके लिए कोई अलग से शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
पोस्ट आफिस से निःशुल्क निकाल सकेंगे कोई भी बैंक खाता से पैसा
डाक विभाग ने लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने हाल ही में एक नई सेवा शुरू की है। जिससे अब कोई भी व्यक्ति नजदीक के पोस्ट आफिस में जाकर किसी भी बैंक खाता से अपना पैसा निकाल सकेंगे। इसके लिए खाताधारक को आधार कार्ड ले जाना होगा। यह निःशुल्क सेवा रहेगी। जबकि ग्राहक सेवा केन्द्रों में एक हजार रूपए निकालने पर 10-20 रूपए के हिसाब से चार्ज लिया जाता है। वही गांवों में सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को पैसे निकालने के लिए जिला मुख्यालय स्थित बैंक जाना पड़ता है। पोस्ट आफिस में सुविधा मिलने से लोगों के समय के साथ पैसे की भी बचत होगी।
