IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन पर लगातार कार्रवाई

  • बंजारी और डोंगरगांव ले जा रहे 80 क्ंविटल अवैध धान जब्त

राजनांदगांव। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जिले में लगातार अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य निरीक्षक कल्याणी मरकाम एवं मंडी उप निरीक्षक टीआर साहू द्वारा छुरिया विकासखंड के ग्राम हैडलकोड़ो के पास डोंगरगांव से बंजारी ले जा रहे वाहन क्रमांक सीजी 08 सीएस 3511 में 100 कट्टा धान वजन 40 क्ंविटल अवैध परिवहन करते जब्त किया गया। इसी तरह छुरिया विकासखंड के ग्राम मासुल से डोंगरगांव ले जा रहे वाहन क्रमांक सीजी 04 एमए 8249 में 100 कट्टा वजन 40 क्ंिवटल धान अवैध परिवहन करते जब्त किया गया। जब्त धान एवं वाहन को डोंगरगांव थाने में आगामी कार्रवाई तक अभिरक्षा में दिया गया।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!