राजनांदगांव। शहर में इन दिनों अमृत मिशन एजेंसी द्वारा निर्माण कार्यों में जमकर लापरवाही बरती जा रही हैँ, नतीजा यह हो रहा हैँ कि आमजनता का वार्ड की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया हैँ ।
आये दिन अमृत मिशन एजेंसी क़ी कार्यप्रणाली के कारण आमजनता बेहद त्रस्त हैँ, अमृत मिशन के कर्मचारियों द्वारा क़ी जा रही लापरवाही के परिणामस्वरुप वार्डों में पेयजल वाली पाईप लाइन में लीकेज, वार्डों में पाईप लाइन बिछाने के उपरांत सड़कों क़ी रिपेयरिंग नहीं किया जा रहा हैं, जनप्रतिनिधि एवं वार्डवासियों के बिना जानकारी दिए अपूर्ण कार्यों क़ो अंजाम दिया जा रहा हैँ, इन बातों से क्षुब्ध होकर आज पार्षद गगन आईच नें वार्ड के आमजनता के साथ मिलकर नगर निगम के प्रांगण में जमकर हंगामा किये, उन्होंने आयुक्त क़ो शिकायत पत्र सौपते हुए कहा कि यदि यही रवैया रहा तो सड़कों शीघ्र उग्र आंदोलन किया जायेगा। जिसके लिए अमृत मिशन एजेंसी का ठेकेदार एवं उनके कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।
नगर निगम के आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी नें आश्वस्त करते हुए यह कहा कि अमृत मिशन एजेंसी की नकारात्मक कार्यप्रणालीयों में तत्काल अंकुश लगाया जायेगा तथा साथ ही प्राप्त शिकायतों क़ो शीघ्र दूर करने के लिए कहा जायेगा।
इसमें प्रमुख रूप से पार्षद गगन आईच, मधु बैद, अजय छेदैया, अरुण देवांगन कमलेश बंदे टूमेश्वरी उईके, अरुण दामले, जीवन बंजारे उत्तर मंडल मंत्री, संजय रात्रे जिला मंत्री, नागेश यदु जिला उपाध्यक्ष उत्तर मंडल लक्ष्मण यादव, मुन्ना निषाद, नसीने, राजेश बंजारी, नंदनवार वार्ड वासी उपस्थित थे।
