IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओ.पी.पाल द्वारा मीटींग के दौरान गुम/अपहृत (बालक/बालिकाओं) की खोजबीन कर बरामद करने एवं आरोपियों के विरूद्ध त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु कहे जाने पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रज्ञा मेश्राम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिले के विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों पर विशेष रूचि लेकर थाना छुईखदान के अप.क्र.- 56/21, 22/21, 109/21, थाना डोंगरगांव के अप.क्र.-332/21, ओ.पी. चिखली के अप.क्र. 14/21, 81/21, थाना बसंतपुर के अप.क्र. 544/21 धारा 363 भादंवि के प्रकरणों मे अभियान चलाकर गुम बालक/बालिका एवं आरोपी पतासाजी कर दिनांक 05.12.2021 को 02 बालिका, दिनांक 06.12.2021 को 02 बालिका, दिनांक 07.12.2021 को 02 बालिका एवं दिनांक 08.12.2021 को 01 बालक अर्थात विगत 04 दिनों में ऑपरेशन मुस्कान के तहत् 01 बालक एवं 06 बालिका कुल 07 अपहृत नाबालिग को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

error: Content is protected !!