IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट…
छुरिया – खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुल्हाड़ी(नादिया)में चाचा भतीजा क्रिकेट क्लब एवं ग्रामवासी के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा युवा मोर्चा जगजीत सिंह भाटिया उपस्थित हुए, समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि इस प्रकार का खेल संगठन से ही संभव है,जब तक हम संगठित नही होंगे तब तक ऐसा आयोजन व कार्यकम की अपेक्षा नहीं कि जा सकती संगठन की ताकत से हम विरोधी को खेल खेल में चित कर देते हैं ऐसे भावों से खेलो को खेलने से हमारा संगठन के प्रति विस्वास बैठता है “कहते हैं न कि एकता में ही बल होता है”। इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कांता साहू, पिछड़ा वर्ग महामंत्री किशोर यादव, भाजपा युवा नेता देवसिंग, व निलकंठ कोमरे, जीवन भंडारी, विकास, सालिक, भूपेंद्र, नीलेश, डिलेश्वर, रामलाल उमरिया,कुसल रावटे, जनक, यादराम, गोकुल, ताम्रध्वज, राजेश, सुकमोतिन, भारती, ईश्वरीय, सुनीता, शांति, धर्मिन, ममता, सोनिया, संगीता मनीषा एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!