पूर्व पार्षद द्वारा अपने साथियों के साथ किया गया चाकूबाजी , थाना लालबाग द्वारा वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा पर > राजनैतिक रौब दिखाते हुये दिया गया घटना को अंजाम पीड़ित द्वारा नास्ता के पैसे की मांग किये जाने पर , आरोपी द्वारा किया गया चाकू से हमला थाना लालबाग पुलिस द्वारा त्वरित रूप से पीड़ित को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुये , आरोपीगणों को किया गया गिरफ्तार विवरण : – दिनांक घटना 14/09/21 को हिन्दुस्तान होटल रेवाडीह में चाकूबाजी की घटना की सूचना मिलने पर थाना लालबाग पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़ित को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाया गया तथा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये , जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री डी 0 श्रवण एवं अति 0 पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश देवांगन के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक श्री शिवेन्द्र राजपुत के नेतृत्व में गठित थाना लालबाग पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा , घटना को अंजाम देने वाले पूर्व पार्षद दीपक यादव पिता स्व 0 मन्नूलाल यादव उम्र 34 वर्ष निवासी बंगालीचाल बसंतपुर , सुरेन्द्र साव पिता सेवक राम साव उम्र 34 वर्ष निवासी बसंतपुर वार्ड नं 0 43 राजनांदगांव व जय मेश्राम पिता बंशीदास मेश्राम उम्र 43 वर्ष निवासी बसंतपुर कोढ़ीखाना रोड राजनांदगांव को घटना के कुछ समय बाद ही गिरफ्तर किया जाकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुये उचित वैधानिक कार्यवाही कर आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र . 416/2021 धारा 294,506,324,34 भादवि , 25,27 आर्स एक्ट कायम कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक श्री शिवेन्द्र राजपुत , उप निरीक्षक कृष्णकुमार बघेल , सउनि द्वारिका प्रसाद लाउने , प्र 0 आर 0 अनित शुक्ला , प्र 0 आर 0 418 देवसिंह मार्को , आर 0 1272 सुनिल बैरागी , आर 0 1000 मनिष मानिकपुरी , आर 0 1320 मनीष वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

B.J.M.C.
Chief Editor
Mo. No. 9752886730