IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

नगर निगम में मनी अभियंता दिवस

राजनांदगांव 15 सितम्बर। अभियंता दिवस के अवसर पर आज 15 सितम्बर 2021 को नगर निगम के कार्यपालन अभियंता कक्ष में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आयुक्त सहित निगम के इंजिनियरों ने भारत रत्न श्री मोक्षगुणम विश्वेस्वरैय्या के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर पूजा अर्चना किये और एक दूसरे को अभियंता दिवस की बधाई दिये।

कार्यक्रम में अभियंता दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि इंजिनियर मतलब तकनीकि अधिकारी, जिसका मुख्य कार्य निर्माण करना हैै। किसी भी कार्य की प्रसांगिकता होनी चाहिये, मतबल यह है कि जो भी कार्य हम करे उसका लाभ लंबे समय तक मिले। वह कार्य दिखे उसका लाभ मिले जिसके आधार पर लोग उसको याद रखे। उन्होंने कहा कि श्री विश्वेस्वरैय्या एक ऐसे ही इंजिनियर थे जिन्होंने अंग्रेज शासन के समय ऐसे कार्य किये जिसे अंग्रेज भी मानते थे और इसी कारण उन्हें भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया गया था। उन्ही की याद में हम आज अभियंता दिवस मना रहे है। हम सबको आज के इस महान दिवस पर संकल्प लेकर उनका अनुसरण कर कार्य करना चाहिये, ताकि लोग हमे भी याद रख सके, तभी अभियंता दिवस मनाने की सार्थकता है।

कार्यक्रम मेें स्वागत भाषण देते हुये कार्यपालन अभियंता श्री दीपक जोशी ने भारत रत्न विश्वेस्वरैय्या जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने किया इस अवसर पर प्र. कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता श्री संजय ठाकुर व श्री अतुल चोपड़ा, प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी व श्री प्रणय मेश्राम सहित उप अभियंतागण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!