त्रैमासिक फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
- दिग्विजय महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग का आयोजन
- फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा
राजनांदगांव महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के तत्वावधान में दिनांक 15.09.2021 को फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के त्रैमासिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. बी. एन. मेश्राम के संरक्षण एवं पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. बी. एन. जागृत के निर्देशन में आयोजित इस पाठ्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी पंजीकृत होकर लाभ ले सकते हैं। शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य डॉ बी. एन. मेश्राम ने विभागीय सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक रोजगार मूलक एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम है जो निश्चित ही भविष्य में आपको लाभ देगा। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि महाविद्यालय इस तरह के महत्वपूर्ण विषय पर नि: शुल्क प्रशिक्षण देकर विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर कर रहा है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. जागृत ने पाठ्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इसमें भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी की गई। प्रयोगिता में प्रथम स्थान हर्ष देशमुख बीएससी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान स्थान संतोष साहू बीएजेएमसी तृतीय सेमेस्टर,एवं तृतीय स्थान लोकेश साहू बीए फाइनल ईयर ने प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि यह प्रशिक्षण पूर्णतः नि:शुल्क है। महाविद्यालय के वे विद्यार्थी जो फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी में रुचि रखते है वे इस पाठ्यक्रम का लाभ ले सकते है। पाठ्यक्रम की पूर्णता के पश्चात विद्यार्थियों को मूल्यांकन के आधार पर प्रमाणपत्र भी प्रदान किये जाएंगे। कार्यक्रम में विभागीय प्राध्यापक गण श्री अमितेश सोनकर,श्रीमती दीक्षा देशपांडे एवं कु. रेशमी साहू सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
