राजनांदगांव। कांग्रेसियों द्वारा प्रचार प्रसार के बहाने आचार संहिता का उल्लंघन कर फार्म भरवाने का मामला गरमा गया है। इस मामले को लेकर तिखी प्रतिक्रिया आ रही है। राजनांदगांव भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कांग्रेसियों द्वारा नारी न्याय योजना का फार्म भरवाने का मामला गंभीर है।
ऐसे कार्य को अंजाम देने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तत्काल एफआईआर करना चाहिए। श्री निर्वाणी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा गरीब परिवार की महिलाओं को प्रलोभन दिया जा रहा है। मतदाताओं से अपील है कि वह ऐसे प्रलोभन से बचे और अपना बहुमूल्य वोट का उपयोग सही जगह करें।
पिछली बार की तरह इस बार भी राजनांदगांव लोकसभा सीट भाजपा को ही मिलेगी। इस बात से घबराए कांग्रेसी ऐसी वैसी हरकत कर रहे हैं। श्री निर्वाणी ने कहा कि इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी।
***********
