IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • जिला प्रशासन द्वारा संचलित किया जा रहा कम्प्यूटर मोर संगवारी अभियान
  • एमएस ऑफिस, डिजिटल पेमेंट, सोशल मिडिया प्राइवेसी जैसे मूलभूत कम्प्यूटर ज्ञान से कराया गया अवगत

राजनांदगांव 20 अप्रैल 2023। जिला प्रशासन राजनांदगांव द्वारा कम्प्यूटर मोर संगवारी अभियान का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में लाईवलीहुड कॉलेज एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस अभियान के तहत लाईवलीहुड कॉलेज द्वारा माईक्रोसाफ्ट एवं आईसेक्ट के साथ एमओयू करके माईक्रोसाफ्ट रूरल इंडिया स्किल इम्पावरमेंट प्रोग्राम का लाभ शासकीय स्कूलों के बच्चों तक पहुंचाया जा रहा है। जिले के 19 स्कूलों के 441 बच्चों का प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है एवं 153 बच्चों का प्रशिक्षण संचालित है। इनमें से अधिकांश बच्चे कक्षा 11वीं के हैं। बच्चों को कम्प्यूटर के एमएस ऑफिस, डिजिटल पेमेंट, सोशल मीडिया प्राइवेसी जैसे मूलभूत कम्प्यूटर ज्ञान से अवगत कराया गया। यह अभियान लाईवलीहुड कॉलेज, बख्शी स्कूल, ठाकुर प्यारेलाल स्कूल, सर्वेश्वरदास स्कूल, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल, सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेड़ेसरा, मोहड़, अर्जुनी, ढारा, चिचोला, पेटेवा, देवकटट्टा एवं कुमरदा में चलाया जा चुका हैं। प्रोग्राम संचालन जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह, लाईवलीहुड कॉलेज के श्री देवेन्द्र कुमार, कौशल विकास के श्री उदयन सान्याल, शिक्षा विभाग से श्री पीसी मरकल्ले व श्री आदर्श वासनिक, कौशल विकास से श्री विजय कुमार वर्मा व श्री विशाल डोंगरे एवं माइक्रोसाफ्ट से श्री अरनव जिन्दल, श्री शशिकांत वर्मा, श्री पवन कुमार वर्मा, श्री रूपेश देवांगन तथा आईसेक्ट से श्री गौतम रवानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!