IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • मोहारा बस्ती में बिजली, पानी, सफाई कार्य का महापौर ने लिया जायजा

राजनांदगांव 20 अप्रैल। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज जल विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सतीश मसीह के साथ मोहारा बस्ती में बिजली, पानी सफाई कार्य का जायजा लेकर लोगों से रूबरू हो व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।

महापौर श्रीमती देशमुख ने श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र मोहारा बस्ती में मूलभूत सुविधा बिजली, पानी सफाई का जायजा लेकर व्यवस्था के संबंध में बस्तीवालों से चर्चा कर व्यवस्था में सुधार करने निगम अमला को निर्देशित किये। उन्हांेने सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के निर्देश देते हुये कहा कि नाली एवं सडकों की प्रतिदिन सफाई कर कचरा उठावे तथा मौसमी बीमारी को ध्यान में रखते हुये दवा आदि का छिडकाव करे। इसी प्रकार बस्ती में जहॉ जहॉ लाईटे बंद है वहा सुधार करने निर्देशित किये।

महापौर श्रीमती देशमुख मोहारा बस्ती के कुछ क्षेत्रों में कम पानी आने की शिकायत पर नल आने के समय में जायजा लिया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि उपर चढ़ाव में कम पानी आता है और ढलान में पर्याप्त पानी आ रहा है, साथ ही कही कही पानी का प्रेशर कम है। इस पर महापौर श्रीमती देशमुख ने अमृत मिशन के अधिकारियों को उक्त समस्या का समाधान करने निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि वाल्व लगाकर व्यवस्था दुरूस्त करे, जिससे मोहारा बस्ती के हर क्षेत्र में पर्याप्त पानी सप्लाई हो सके। इसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों जहॉ कम पानी आने तथा गंदा पानी आने की शिकायत प्राप्त हो, वहॉ तत्काल शिकायतों का निराकरण करे, ताकि ग्रीष्म ऋतु में शहर में पर्याप्त पेयजल सप्लाई हो सके। निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद श्री अवधेष प्रजापति सहित निगम का अमला उपस्थित था।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!