IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • वाजिब कीमतों पर हर्बल उत्पाद एवं लघु वनोपज उपलब्ध – श्री अनमोल
  • हर्बल उत्पादों, लघु वनोपजों, आयुर्वेदिक दवाईयों सहित विविध प्रोडक्ट उपलब्ध
  • महुआ के विभिन्न उत्पाद महुआ के लड्डू स्कवैश, शरबत, महुआ, चिक्की, आचार, जामुन चिप्स यहां की खासियत

राजनांदगांव 17 अप्रैल 2023। शासन के वन विभाग परिसर स्थित संजीवनी केन्द्र में इस बार नागरिकों के लिए मिलेट के प्रोडेक्ट विशेषकर रागी का पोहा, रागी की कुकीज, कोदो चावल, मिलेट्स से बना पास्ता, सहित हर्बल उत्पादों, लघु वनोपजों, आयुर्वेदिक दवाईयों सहित विविध प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के लिए यहां विभिन्न स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद मिल रहे हैं। शासन द्वारा मिलेट के प्रोडक्ट के फायदे को देखते हुए बढ़ावा दिया जा रहा है। केन्द्र में बने महुआ के विभिन्न उत्पाद महुआ के लड्डू स्कवैश, शरबत, महुआ, चिक्की, आचार, जामुन चिप्स उपलब्ध हैं। शासन द्वारा हर्बल उत्पादों एवं लघुवनोपज को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस सिलसिले में संजीवनी केन्द्र में विभिन्न स्वादिष्ट उत्पादों की श्रृंखलाएं हैं। यहां प्रदेश भर में स्थानीय स्तर पर निर्मित गुणवत्तापूर्ण उत्पाद यहां है। बस्तर के खट्टी-मीठी इमली कैंडी से लेकर जामुन का शरबत सहित विभिन्न प्रोडक्ट हैं। संजीवनी केन्द्र में आए श्री गिरधारीलाल तिवारी ने कहा कि आंवला जूस, जामुन जूस के उत्पाद काफी अच्छे हैं और शुद्ध तथा गुणवत्तायुक्त हैं। रागी पोहा, रेड साइस अच्छा है। शहद तो यहां का बहुत अच्छा है। बीमारियों के लिए हर्बल प्रोडक्ट उपयोगी है। श्री दशगन टोन्डर ने कहा कि कोदो, दलिया, रागी कुकीज, पास्ता सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। श्री अनमोल ने बताया कि यहां वाजिब कीमतों पर हर्बल उत्पाद एवं लघु वनोपज उपलब्ध रहता है।

उल्लेखनीय है कि संजीवनी केन्द्र में च्यवनप्रश, त्रिफला चूर्ण, बस्तर काजू, इमली ब्रिक्स, अश्वगंधा चूर्ण, हर्बल कॉफी, फेस पैक पाउडर, भृंगराज तेल, मधुकम सैनिटाइजर, मधुमेह नाशक चूर्ण, ग्रीन टी, सफेद मूसली चूर्ण, गिलोय चूर्ण, सितोप्लादी चूर्ण, चिरौंजी दाना, हर्बल सोप, हैण्डमेड ग्रीन टी, इमली चपाती, महुआ बीज तेल, काजू ग्रेड, काजू कनकी, पाइप फूलझाडू, केन फूलझाडू, शहद, एलोवेरा साबुन, हर्बल गुलाल, तिखुर पाउडर, आंवला कैण्डी नमकीन, हर्बल हवन सामग्री, हर्बल धूप बत्ती, आंवला जूस, आंवला मुरब्बा, आंवला अचार, बेल मुरब्बा, आंवला पाचक, जामुन जूस, बेल शरबत, आंवला कैण्डी, दोना-पत्तल, खड़ी उड़द, उड़द दाल, रोसेला पैटल पाउडर, अमचूर पाउडर, हल्दी पाउडर, हर्बल साबुन, पापड़, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, धूप बत्ती, अगरबत्ती, नारियल तेल, नीम एलोवेरा हर्बल साबुन, लेमन हर्बल साबुन, लाल मिर्च पाउडर, टूटी-फूटी कुकीज, नमकीन कुकीज, अमचूर पाउडर, मक्का आटा, चांवल आटा,चांवल पापड़, साबूदाना पापड़, टमाटर साबूदाना पापड़, जीरा साबूदाना पापड़, गुड़, मिक्स आचार, कॉफी, नीम साबुन, लेमन साबुन, मिन्ट साबुन, एलोय साबुन, रोज साबुन, हनी साबुन, सैण्डल वुड साबुन, पोटैटो साबुन, बेबी साबुन अन्य वनों से संग्रहित व आदिवासी महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद उपलब्ध हैं।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!