IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 31 जनवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में जिले के नागरिकगणों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना। कलेक्टर ने एक-एक कर जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे आमजनों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए एवं निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी ने नागरिकों को मार्गदर्शन दिया। जन चौपाल कार्यक्रम में आज ग्राम पंचायत मुड़ीपार एवं नवागांव के ग्रामीणों ने अपने गांव की सड़क एवं श्मशान घाट जाने वाले रास्ते पर अवैध गिट्टी जमा कर रखने से हो रही परेशानी से निजात दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। ग्रामवासियों ने बताया कि उनके गांव की मुख्य सड़क से श्मशान घाट जाने वाले मार्ग पर गिट्टी खदान संचालक द्वारा अवैध रूप से गिट्टी जमा कर रखा गया है। इससे ग्रामवासियों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही रखे गए गिट्टी से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी पड़ रहा है। ग्रामवासियों ने समस्या से निजात दिलाने कहा। जन चौपाल कार्यक्रम में आज ग्राम भरदाखुरदा के श्री दशरथ वर्मा ने अपनी भूमि का नामांतरण व बंटवारा करने संबंधी आवेदन दिया। लखोली निवासी श्री श्रवण यादव ने अपनी काबिज भूमि का आवासी पट्टा दिलाने संबंधी आवेदन दिया है। इसी प्रकार डोंगरगांव के ग्राम पंचायत बनभेड़ी निवासी श्री माखनलाल ने चिटफंड कंपनी में किए गए निवेश की राशि वापस दिलाने, शंकरपुर निवासी श्री पुनीत कुमार रजक ने काबिज भूमि का आबादी पट्टा देने, ग्राम पंचायत आलिखुता के ग्रामवासियों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने ग्राम पंचायत पीटेपानी के आश्रित ग्राम लमनदार को राजस्व ग्राम बनाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने निर्देशित किया है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!