IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कलेक्टोरेट के अधिकारियों-कर्मचारियों को नववर्ष की दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
  • कलेक्टर के मार्गदर्शन में किया गया कलेक्टोरेट गार्डन का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण
  • गुलाब, डहेलिया, जीनिया, गेंदा, गजेनिया, कैलेंडुला सहित विविध पुष्पों से सुसज्जित है उद्यान
  • जनसंपर्क विभाग द्वारा गार्डन में फोटो के माध्यम से डिस्पले की गई जिले की उपलब्धियों की झांकी

राजनांदगांव 02 जनवरी 2023। नव वर्ष के उपलक्ष्य में आज कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर के गार्डन में नूतन वर्षाभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यापर्ण किया। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कलेक्टोरेट के अधिकारियों-कर्मचारियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस गार्डन के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण में नगर निगम, उद्यानिकी के साथ ही कृषि तथा वन विभाग का भी योगदान रहा है। उन्होंने कम समय में इस कार्य को पूर्ण करने के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस कार्य को देखते हुए सीखने एवं मनोबल बढ़ाने की भी बात है कि किस तरह टीम वर्क में आसानी से कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जा सकता है। यह सुखद परिणाम इस गार्डन के सौंदर्यीकरण के रूप में परिलक्षित हो रहा है। कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी हर माह के तीसरे शनिवार को मेरा घर-मेरा दफ्तर अभियान के अंतर्गत यहां गार्डन में श्रमदान करें तथा इसे खुबसूरत बनाए रखने में योगदान दें। यह गार्डन एक खुशनुमा माहौल के रूप में कलेक्टोरेट को प्रतिबिंबित करता है और इसे सजाने-संवारने के लिए आगे आना है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अवांछनीय तत्व पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।
जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में कलेक्टोरेट के इस गार्डन में बदलाव एवं परिवर्तन आया है। इसके लिए उन्होंने नगर पालिक निगम एवं उद्यानिकी विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यदि सभी विभाग अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए संकल्प लें तो ऐसे ही परिवर्तन लाया जा सकता है। आगे भी इसी तरह कार्य करते हुए जिले का नाम रौशन करें। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में एक परिवार की तरह इस खुबसूरत गार्डन का आगाज हुआ है। उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा ने कहा कि वर्ष 2023 सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए। इस दौरान सभी ने जनसंपर्क विभाग द्वारा गार्डन में फोटो के माध्यम से डिस्पले की गई जिले की उपलब्धियों की झांकी का अवलोकन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे,  जिला ई-प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।  इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के कलापथक दल द्वारा छोड़ो कल की बातें…, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती…, गेंदा फूूल पंखुड़ी…, सहित विभिन्न सुमधुर गीत-संगीत की प्रस्तुति दी गई।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में कलेक्टोरेट गार्डन का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण किया गया। उद्यान गुलाब, डहेलिया, जीनिया, गेंदा, गजेनिया, कैलेंडुला, एन्टीराईनम  सहित विविध पुष्पों से सुसज्जित है। फव्वारा के साथ ही रंग-रोगन कर गार्डन को नया स्वरूप प्रदान किया गया। विविध प्रजाति के पौधे यहां रोपित किए गए हैं। जनसामान्य में प्रकृति के प्रति जागरूकता लाने के लिए संदेश दिया गया है। कलेक्टोरेट आने वाले आगंतुकों को यहां विश्राम करने के लिए एक अच्छी जगह मिली है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!