- राजनांदगांव के रुपेश जायसवाल का आरडीसी में हुआ चयन
- 26 जनवरी को देंगे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सलामी
राजनांदगांव। दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव नेवल एनसीसी कैडेट्स रूपेश जायसवाल का चयन डीजी एनसीसी दिल्ली में चयन हुआ है इस वर्ष 26 जनवरी को दिल्ली लालकिला में होने परेड में शामिल होंगे और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को गार्ड ऑफ ऑनर सलामी देगा। मिली जानकारी के अनुसार 1 नवबर को आरडीसी में चयन हुआ और अपनी परेड की तैयारी में लग गए और लागतार मेहनत करते हुए 30 दिसंबर को गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चयन हुआ। रूपेश अपने स्कूल जीवन से ही एनसीसी कैडेट्स के रूप में पूरी निष्ठा और लगन के साथ लगे रहें और यूनिट द्वारा होने वाले हर कैम्प में शामिल होकर लागतार आगे बढ़ते गए यही कारण हैं अब वह दिल्ली राजपथ पर इस वर्ष परेड में शामिल होकर राजनांदगांव एवं छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाएग इस उपलब्धि के लिए रूपेश ने अपने माता पिता और गुरुजनों का निरंतर सहयोग के श्रेय दिया।

Sub editor