IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा आयोजित की जा रही शहीद कप राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन पहले मैच में पुलिस लाईन राज0 ने पीटीएस रेड को हराकर क्वाटर फाईनल में जगह बना ली वहीं दूसरे मैच में बिलासपुर ने धमतरी को तीसरे मैच में बलौदाबाजर ने मुंगेली को चौंथे मैच में डीआरजी राज0 ने 17वीं बटा0 कबीरधाम को एवं अंतिम पांचवे मैच में बिलासपुर ने बलौदाबाजार को 15 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में जिला पुलिस द्वारा आयोजित किये जा रहे शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन खेले गये पहले मैच में पुलिस लाईन राजनांदगांव ने पीटीएस राज0 को 7 विकेट से पराजीत किया, पीटीएस की पूरी टीम 109 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में पुलिस लाईन ने चंद्रेश सिन्हा के 35 गेंदों में 92 रनो की पारी के चलते 3 विकेट पर 112 रन बनाकर मैच जीतकर स्पर्धा में क्वार्टर फाईनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। पुलिस लाईन के नंदेश्वर व अतहर अली ने 2-2 विकेट लिये, दूसरे मैच में बिलासपुर ने धमतरी को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया, धमतरी की टीम 113 रन 8 विकेट पर बनाई थी, जिसके जवाब में बिलासपुर के ओपनर जोड़ी मनोज 74 रन, सोनू पाल 30 रन की बदौलत बिना कोई विकेट खोये जीत के लिये आवश्यक 114 रन 6.2 ओव्हर में बना लिये, तीसरे मैच में बलौदाबाजर ने मुंगेली को 7 विकेट से हरा दिया, मुंगेली 98 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाई थी, जिसके जवाब में बलौदाबाजर 3 विकेट खोकर 99 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया, बलौदाबाजार के नंदकिशोर वर्मा एवं कमलेश कुमार मरावी ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। चौंथे मैंच में डीआरजी राज0 ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 3 विकेट पर 139 रन बनाये थे, जिसमें जटवार ने 52 रन का योगदान दिया, वहीं 17वीं बटा0 कबीरधाम डीआरजी के गेंदबाज अश्वनी यादव साहेबलाल राकेश वर्मा की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाये और 92 रन ही बना पाई जिसके चलते डीआरजी 42 रनों से विजयी रही। पांचवे मैच में बिलासपुर पुलिस ने बलौदाबाजार पुलिस को 15 रनों से हराया बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 3 विकेट पर 134 रन बनाये थे, जिसमें भागीरथी ने 29 गेंद में 79 रन बनाये, जिसके जवाब में बलौदाबाजार की टीम निर्धारित 10 ओव्हर में 3 विकेट खोकर 119 रन ही बना पाई, जिसमें प्रितम पटेल ने 61 व भुनेश्वर वर्मा ने 38 रन बनाये थे लेकिन अपनी टीम को जीत के लक्ष्य तक नहीं पहुचा पाये।
आज खेले गये पहले मैच में चंद्रेश सिन्हा पुलिस लाईन, दूसरे मैच में मनोज बिलासपुर, तीसरे मैच में नंद किशोर वर्मा बलौदाबाजार, चौंथे मैच में जटवार डीआरजी राज0 एवं पांचवे एवं अंतिम मैच में भागीरथी बिलासपुर को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक, श्री लखन पटले अति0 पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल नगर पुलिस अधीक्षक राज0, श्री हेम प्रकाश नायक डीएसपी एवं श्री भूपेन्द्र गुप्ता रक्षित निरीक्षक की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता के छठवे दिन 03 जनवरी को लगातार छः मैच खेले जायेगें, जिसका पहला मैच प्रातः 8ः00 बजे से प्रेस क्लब एवं नागरिक इलेवन के मध्य, दूसरा मैच 09 बजे से कांकेर रेंज एवं पुलिस मुख्यालय रायपुर के मध्य, तीसरा मैच 10ः30 बजे जिला रायपुर एवं एसएसबी हेड क्वाटर भिलाई के मध्य, चौंथा मैच 12ः00 बजे पीटीएस ब्लू राज0 एवं जिला महासमुंद के मध्य पांचवा मैच 02ः00 बजे पहले मैच एवं दूसरे मैच के विजेता के मध्य तथा छठवा एवं अंतिम मैच 03ः30 बजे डीआरजी राज0 एवं सीएसपी राज0 के मध्य खेला जायेगा।

error: Content is protected !!