कवर्धा। सदगुरू कबीर नवयुवक मंडल एवम समस्त ग्रामवासी ग्राम बाघामुड़ा के द्वारा 3 दिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमे गुरुगोसाई उजागर दास साहेब जी के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवम ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का आरंभ हुआ।
दिनांक 01/01/2023 को द्वितीय दिन रहा जिसमे अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर ,विधायक प्रतिनिधि नरेशु चंद्राकर ,सरपंच संघ के अध्यक्ष स.लोहारा रूपेंद्र वर्मा,सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष राजेंद्र मारकंडे उपस्थित रहे। विधायक ममता चंद्राकर ने समस्त कबीर पंथी भाईयो को एवम समस्त ग्राम वासी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही सदगुरू कबीर साहेब जी से अर्जी विनती की के समस्त क्षेत्र वासी के जीवन में मंगल कामना बनी रहे।
आज अंतिम दिन गुरुगोसई उजागर दास साहेब सैगोना वाले द्वारा सात्विक यज्ञ चौका आरती का कार्यक्रम कर समापन किया गया।

Bureau Chief kawardha