IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के हालेकोसा (छुरिया) रायपुर संभाग में भाटापारा और रायपुर के बाद अब बलौदा बाजार जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर सिमगा हथबन मार्ग में बाईपास के पास अंतरराष्ट्रीय पंडित कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी द्वारा श्री आशुतोष शिव महापुराण कार्यक्रम का आयोजन कोकडी,बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है।

छुरिया (हालेकोसा) निवासी दिनेश कुमार साहू ने बताया कि आगामी 2 जनवरी दिन सोमवार 2023 को होने वाले शिव महापुराण से अंचल के लोग हर्षोल्लास से काफी उत्साहित हैं गांव गांव ,गली-गली में मुख्य चर्चा का विषय बना हुआ है। पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से शिव महापुराण की कथा श्रवण करने लोगों को आगामी क्षण बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने कहा कि 18 एकड़ प्लाट में विशाल आयोजन किया जा रहा है।
श्री साहू ने आगे बताया कि जिसका सीधा प्रसारण देश के कोई भी कोने में होने पर आस्था चैनल एवं यूट्यूब, फेसबुक पर किया जाता है। परम पूज्य गुरुवर पंडित मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा को सुनने के लिए एवं उनके बताए गए उपायों को करने के लिए जिस क्षेत्र में शिवलिंग आसपास में नहीं होने के कारण लोगों ने नए नए शिवलिंग मंदिरों का निर्माण कर रहे हैं।जिसमें पूजा अर्चना करने की भक्तो मे होड़ मची है। जगह जगह नए शिवलिंग के स्थापना एवं उनकी कथा प्रवचन को सुनने के लिए भक्तों में भारी प्रेम देखा गया है। पंडित मिश्रा जी व्यासपीठ से लोगों को एक लोटा जल सारी समस्याओ का हल, बेलपत्र चढ़ाने से क्या क्या फायदे होते हैं और श्री शिवाय नमस्तुभयम मूल मंत्र का जाप करने के सीख देते हैं। और सच्चे मन से की गई पूजा अर्चना भगवान देवा दी देव महादेव जरूर पूरा करते हैं यह लोगों का विश्वास ही है जो लोगों को शिव भक्ति में जोड़ रहे हैं। उक्त जानकारी रुपेन्द्र साहू ने दी।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!